Make In India
मेक इन इंडिया भारत सरकार द्वारा 25 सितम्बर 2014को देशी और विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में ही वस्तुओं के निर्माण पर बल देने के लिए बनाया गया है। … बस इसी ट्रेंड को बदलने के लिए सरकार ने वस्तुओं और सेवाओं को देश में ही बनाने की मुहीम को शुरू करने के लिए Make in India यानी “भारत में बनाओ” नीति की शुरुआत की थी।
Advantages of Make in India
- Expand Economic Growth (आर्थिक विकास का विस्तार करें) –
इस कैंपेन के तहत हमारे देश का GDP ग्रोथ रेट भी बढेगा और उसके साथ उस ग्रोथ रेट में विनिर्माण क्षेत्र का हिस्सा भी बढेगा|
- Job Opportunities (रोजगार के अवसर)
Make In India Project के तहत manufacturing कंपनिया और बिज़नेस भी बढ़ेगे तो जाहिर सी बात है उन कंपनियों को अच्छे worker की भी आवश्यकता होगी और इसमें सिर्फ ऐसा नहीं के manufacturing इंडस्ट्रीज यानि सिर्फ कारखाने में काम करने वाले मजदुर की ही जरुरत होगी ऐसा नहीं है यहाँ पे कम से कम 25 manufacturing क्षेत्रो को उसमे इन्वोल्व किया है यानि इससे बहुत तरह के रोजगार के अवसर (Job Opportunities) मिलेगे|
- Foreign Direct Investment – FDI (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश)
इस कैंपेन के तहत हमारी सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का हिस्सा बढ़ा दिया जिससे ज्यादा से ज्यादा investment भारत की कम्पनियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भी मिलेगे और इसकी वजह से भी भारतीय इकॉनमी में सकारात्मक बदलाव आयेगे|
- Investment Opportunities (निवेश के अवसर)
Make In India Project की वजह से भारत में निवेश के अवसर (investment opportunity) भी बढ़ेगे और इससे फायदा भी बढेगा और इन्वेस्टर को अच्छा return भी मिलेगा|
- Value of Rupee (रुपये का मूल्य)
Make In India Project की वजह से हमारे देश में बाहरी देश के चलन की आय होगी जिससे हमारे देश के चलन की वैल्यू में बढ़ोतरी होगी जिससे हमारे देश की इकॉनमी भी अच्छा ग्रोथ रेट पा सकती है|
- Brand Value
इस से हमारे देश की कंपनियो को ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी जिससे उन कंपनीओ की मार्केट वैल्यू भी बढ़ेगी और इसके साथ उनकी प्रोडक्ट्स की quality मानक भी बढ़ेगे और उन कंपनीओ की आय में भी बढौतरी होगी|
- New Technology (नई तकनीक)
Make In India Project से हमारे देश में बाहरी देशो के लोग ज्यादा से ज्यादा investment के लिए भारत में और इससे जों कंपनीओ को investment मिलेगा वह कंपनीआ अपनी पुरानि टेक्नोलॉजी को बदलकर उसके स्थान नयी टेक्नोलॉजी को अपनी कंपनी में लाएगा जिससे कार्यक्षमता भी बढ़ेगी जुर फायदा भी बढेगा|
- Business – easy way process (व्यापार करने की आसान प्रक्रिया)
आपको बिज़नस को शुरू करने और आगे बढाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी| और इससे आप आसानी अपना बिज़नेस शुरु कर के उस बिज़नेस को उंचाइयो तक ले जा सकते हो|
- Rural area development (ग्रामीण क्षेत्र के विकास)
Make In India Project से रूरल विस्तारो में भी इंडस्ट्री और नए बिज़नेस की पहल कर सकते हो| हम जानते है हमारा देश कृषि और गाव पर ज्यादा निर्भर रहेता है तो इस project से गाव के लोगो को भी तरक्की का मोका मिलेगा|
- Innovative Ideas (प्रगतिशील विचार)
Make In India Project से कोई भी अपने नए विचारो को इन्वेस्टर के सामने रख सकते हो और अगर आपके पास investment नहीं है और आप इस project के जरिये अपने नए विचारो को रूप दे पाओगे|
अगर आप इस project के जरिये अपना कुछ innovative कर सकते हो बिना रुकावट के आगे बढ़ा सकते हो|
Make in India Registration
- मेक इन इंडिया मे पंजीकरण के लिए आपको makeinindia.com/query-form पर जाना होगा।
- वहा दर्शाई गई खाली जगह पर आपको जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- जैसे की – आपका नाम, E-mail, देश, कंपनी का नाम आदि…..।
यहा पर आपको हमने Make In India योजना से जुड़ी सभी जरूरी बातों से अवगत कराने का प्रयत्न किया है। अगर आपको इससे जुड़ी ओर जानकारी चाहिए तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है। यदि आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें Click.
Comments
Post a Comment