India Post Payment Bank

India Post Payment Bank(IPPB) की सेवा देश भर में शुरू हो चुकी है. IPPB अपने ग्राहकों को घर बैठे कई तरह की सेवाएं दे रहा है. जैसे आपको IPPB से घर बैठे खाते में बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट (पिछले दस ट्रांजेक्शन की जानकारी) मिल जाएगी. आइए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की अन्य सुविधाओं के बारे में जानते हैं.

India Post Payment Bank Services 

India Post Payment Banks बहुत से सर्विस प्रदान करता है जैसे की सेविंग अकाउंटपैसो का ट्रान्सफरलोन और बिमा भी|
इसके अलावा अकाउंट ओपन करने की और QR कार्ड भी issue करता है जिससे आप कही से भी पेमेंट कर सकते है और UPI पेमेंट सिस्टमइमीडियेट पेमेंट सुविधाNEFT/ RTGSभारत बिल पे सुविधाDBT ट्रान्सफर की सुविधा भी प्रदान करता है|
इस बैंक के जरिये ग्राहकों को बहुत सी सुविधाए प्राप्त होती है|
डिपॉजिट्स – आप इस बैंक में दो तरह के अकाउंट में पैसे डिपाजिट कर सकते है
पहेला- सेविंग अकाउंट,  दूसरा- चालु खाता
Money ट्रान्सफर – आप बेहद ही आसान तरीके से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो और यह सुरक्षित भी है|
DBT ( डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर) – इस बैंक के जरिये जो भी सरकार के द्वारा योजना का लाभ जैसे की स्कॉलरशिपमनरेगा प्राप्त होगा|
थर्ड पार्टी प्रोडक्ट – इसके अलावा लोनबिमाइन्वेस्टमेंटपोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम के लिए भी अप्लाई कर सकते हो|
बिल पेमेंट – इस बैंक के जरिये आप अपने मोबाइलDTHबिजलीजलगैस और बहुत से बिल पेमेंट कर सकते हो|
मर्चेंट और एंटरप्राइज के पेमेंट्स – इस सभी व्यक्तिगत सेवाओ के अलावा भी कंपनीओ और वेपारीओ के लिए भी सुविधाए उपलब्ध होगी| उनको कुछ सर्विस मिलेगी जैसे की, पोस्टल पहुचानाe – कॉमर्स के लिए डिजिटल पेमेंट्सओफलाइन पेमेंट्सकैश मैनेजमेंट के लिए भी सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएगी|

IPPB App

India Post Payment Bank का विस्तार और उसे आम आदमी तक आसानी से पहुचाने के लिए डाकघर विभाग (Post Department) ध्वारा IPPB App का निर्माण किया गया है।
IPPB App को Download करने के लिए यहा CLICK करे।
यहा पर हमने आपको India Post Payment Bank के बारे मे जरूरी जानकारी से अवगत करने का प्रयत्न किया है। अगर आपको IPPB से जुड़ी ओर जानकारी चाहिए या आपको इससे संबंधी कोई प्रश्न हो तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।
इसके अलावा आपको जानकारी चाहिए तो आप यहा से CLICK करके प्राप्त कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

Pradhan Mantri Air Conditioner Scheme

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana