Sugamya Bharat Abhiyan

Sugamya Bharat Abhiyan सुगम्य भारत अभियान भारत सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू किया गया था. यह अभियान दिव्यांग लोगों के लिए प्रारंभ किया था. सुगम्य भारत अभियान को Accessible India Campaign के तौर पर भी जाना जाता है.  इस अभियान का उद्देश्य दिव्यांग लोगों के लिए सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करना है.

Accessible India Campaign Website

Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।

Accessible India Campaign in Hindi (सुगम्य भारत अभियान)

Sugamya Bharat Abhiyan को Accessible India Campaign के तौर पर भी जाना जाता है।Sugamya Bharat Abhiyan (Accessible India Campaign) देश के विकलांग लोगो को अलग अलग तरीको से एबल किया जाएगा। 
Sugamya Bharat Abhiyan हमारे प्रधानमंत्री श्री के द्वारा 3 दिसंबर 2015 को लागू किया गया था।Accessible India Campaign का हेतु सभी दिव्यांग लोगो को अपना जीवन सक्षम तरीके से और आत्मनिर्भरता से जीने के लिए सक्षम बनाया जाए। 
Sugamya Bharat Abhiyan को विकलांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकलांगो को सार्वभौमिक पहुँच प्रदान करने के लिए लागू किया गया था। विकलांग लोगो को भी सामान्य लोगो की तरह सभी विभागों में समान अवसर प्राप्त हो। 

Accessible India Campaign PDF

इस योजना के बारे मे ओर जानकारी के लिए आप PDF पढे।
पढ़ने के लिए यहा CLICK करे।
यहा पर आपको Sugamya Bharat Abhiyan योजना के बारे मे जरूरी जानकारी देने के प्रयत्न किया गया है। अगर आपको इस योजना के बारे ओर जानकारी चाहिए तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आपको जानकारी चाहिए तो आप यहा से CLICK करके प्राप्त कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

Cyber Security Policy India

Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana