Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
PMSBY Benefits
- इस योजना के तहत जो भी अकस्मात बीमा पॉलिसी लेता है उसकी बीमा पॉलिसी रिन्यू हो जाती है|इस योजना के तहत वार्षिक 12 रुपये प्रीमियम होता है| इस पर 14% सर्विस टैक्स चार्ज किया गया है|
- इस योजना के तहत अगर कोई बीमा पॉलिसीधारक कोई भी दुर्घटना के मर जाए या पूर्णत: अपंग हो जाए तो उन लोगो के परिवार को 2 लाख रुपयों का भुगतान दिया जाएगा|
- अगर कोई पोलिसी धारक अपूर्णत: अपंग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये का भुगतान दिया जाता है|
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के तहत आवेदक को दुर्घटना बिमा पॉलिसी प्रदान की जाती है जिसमे सिर्फ 12 रुपये का वार्षिक प्रीमियम भरना होता है|
- इस योजना को प्रक्षेपित करने का मुख्य हेतु जो बेहद जोखिम उठानेवाले काम करते है उन्हें ये बीमा पॉलिसी प्राप्त करवाना जिसे उनके साथ भविष्य में ऐसे कोई दुर्घटना हो जाए तो उन्हें कोई आर्थिक तकलीफों से गुजरना ना पड़े|
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI (PMSBY SBI)
यह योजना 1 साल की अवधि के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना होगी, जो साल-दर-साल नवीकरणीय है, यह योजना दुर्घटना के कारण मौत या विकलांगता के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती है।
इस योजना के तहत आवेदक की दुर्घटना मे मौत हो जाती है तो उसे बीमे के तहत 2 लाख रुपये मिलते है।
दोनों आंखों या हाथों या पैरों के उपयोग की हानि या एक आंख की दृष्टि के नुकसान और हाथ या पैर के उपयोग की हानि का कुल और अप्राप्य नुकसान होने पर बीमे के तहत 2 लाख रुपये मिलते है।
एक आंख की दृष्टि या एक हाथ या पैर के उपयोग की हानि की कुल और अप्राप्य हानि होने पर बीमे के तहत 1 लाख रुपये मिलते है।
इस योजना के तहत बीमा किस्त प्रति सदस्य 12 रुपए \ वर्ष है।
इस योजना के तहत आपके बैंक खाते से ही प्रति वर्ष अपने आप बैंक ध्वारा ही आपकी बीमा किस्त की भरपाई की जाती है।
इस योजना के तहत भाग लेने वाले बैंकों में 18 से 70 वर्ष की आयु में सभी बचत बैंक खाताधारक शामिल होने के हकदार होंगे।
एक या अलग बैंकों में किसी व्यक्ति द्वारा आयोजित कई बचत बैंक खातों के मामले में, व्यक्ति केवल एक बचत बैंक खाते के माध्यम से इस योजना में शामिल होने के योग्य होगा।
Pradhan Mantri Surksha Bima Yojana मे हमने आपको इस योजना के बारे मे जरूरी जानकारी देने का प्रयत्न किया है। इस योजना के बारे मे ओर जानकारी के लिए आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।यदि आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें Click.
Comments
Post a Comment