देश की ज्यादा से ज्यादा आबादी तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से भारत सरकार नेPradhan Mantri Jan Dhan Yojanaकी शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को इस योजना का उद्घाटन किया था। इस योजना के तहत आप जीरो बैलेंस और बहुत कम कागजात के साथ खाता खुलवा सकते हैं।
PMJDY की हम बात करे तो सब जानते है की इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को बैंक अकाउंट की उपलब्धि करवाना है| जिसमे लोग अपनी पास जितनी बचत है उतनी बचत में बैंक में Jan Dhan Account ओपन करावा सकते है| आप Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana online भी भुगतान कर सकते है|
प्रधानमंत्री जन धन योजना की अधिकृत Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
बिहार सरकार ने बाल कन्या विवाह रोकने के लिए प्रमुख पहल के रूप में Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana की शुरुवात की है। बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार एक बालिका के जन्म पर 5,000 रुपये, 10,000 इंटर स्कूल परीक्षा (अविवाहित) के पूरा होने के बाद और 25,000 स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करने पर प्रदान करेगी। इस महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजना से प्रति वर्ष लगभग 1.6 करोड़ लड़कियों को लाभ होगा। Official W ebsite पर जाने के लिए यहा CLICK करे। Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Details इस योजना का आशय राज्य मे लड़कियो को आर्थिक सहायता देना है। इस योजना के तहत 10वी / 12वी और स्नातक कन्याओ को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके तहत आवेदन की प्रक्रिया Online होगी। बेटी के जन्म के समय सरकार ध्वारा 2000 रुपए दिये जाएगे। बेटी के 1 साल के होने पर 1000 रुपए (आधार कार्ड होना अनिवार्य है।) लड़की का टिकाकरण होने के बाद 2000 रुपए । 12वी पास लाभार्थी को...
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का शुभारम्भ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा 1 अप्रैल 2019 को राज्य के बुज़ुर्गो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है | इस योजना के अंतर्गत बिहार के 60 वर्ष से अधिक आयु(Older aged above 60 years ) के वृद्धजनों को राज्य सरकार(State Government ) द्वारा पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई (Financial assistance will be provided as pension ) जाएगी | Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar समाज कल्याण विभाग (social welfare department ) के अंतर्गत आती है। जो राज्य में सभी बूढ़े पुरुषो और महिलाओ को बुढ़ापे में अच्छे से जीवन व्यतीत करने के लिए पेंशन प्रदान करती है Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Details यह योजना 1 अप्रैल 2019 को लागू की गई है। इस योजना के तहत वृद्धजनों को प्रति माह पेंशन का लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के तहत 60 से 79 वर्ष की आयु के वृद्धजनों को 400 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी। 80 वर्ष या उससे ...
Digital India Project भारत को डिजिटल तौर पर सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम है। इस अभियान के तहत शिक्षा, अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी दफ्तरों को गांव से देश की राजधानी से जोड़ा जाएगा। Digital India Programme के लिए 2019 तक 2.5 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध होगा। जिसके माध्यम से आम आदमी सरकार से प्रत्यक्ष तौर पर जुड़ेगा। सरकार देशभर में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी। ताकि आम आदमी को किसी भी काम के लिए इंतजार न करना पड़े। इसके साथ ही सारे काम ऑनलाइन होने से कागज की भारी बचत होगी जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा। Digital India Registration Online आप तिन सरल स्टेप में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है| रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहेले आपको इस वेबसाइट पे जाना होगा फिर आपको digitizeindia.gov.in/signup . अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी जरूरी जानकारी भरिये जैसे की आपका नाम , बर्थ डेट , जेंडर , और अपना आधार नंबर लिखिए फिर Validate Aadhaar पर क्लिक करे| अब अपना ...
Comments
Post a Comment