National Career Service
प्यारे दोस्तों आप सभी को जानकर खुशी होगी कि सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार के अवसर देने का फैसला किया है सरकार ने नेशनल करियर सर्विस पोर्टल का निर्माण किया है जिसके अंतर्गत बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा| National Career Service का उद्देश्य सरकार के सभी रोजगार केंद्रो की सूचना को एक्सचेंज करना होगा।
उम्मीदवार जो रोजगार / नौकरी की तलाश कर रही है |इस पोर्टल के माध्यम से उसे इस पोर्टल पर रजिस्टर करने की जरूरत है।
National Career Service Registration
- पहेले आपको National Career Service Portal पर जाना होगा|
- सीधे NCSP Portal पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
- अब आपको Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करे और ड्राप डाउन मेनू में से अपनी केटेगरी पसंद करे|
- हम यहाँ “Job Seeker” पर क्लिक करेंगे|
- अब आपके ब्राउज़र में फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको सारी डिटेल भरनी है|
- सारी इनफार्मेशन भर जाने के बाद Captcha क्लियर करे और फिर सबमिट करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करे|
- अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा और उसके लिए आपको अपने मोबाइल पर एक OTP नंबर मिलेगा जिससे आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा|
- और आपका रजिस्ट्रेशन हो चूका है अब आपको User name और पासवर्ड को use कर के NCS Login करे और अपनी स्किल के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हो|
NCS Jobs Login
- इसके लिए आप सबसे पहेले NCS Website पर जाए।
- Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
- अब आपको User Name और Password लिखकर Sign In बटन पर CLICK करना है।
National Careers Service Job Vacancies
- इस योजना के तहत National Careers Service Job Vancancies की जानकारी के लिए आपको इस योजना की अधिकृत Website पर जाना होगा।
- NCS Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
- अब आप Jobseeker पर CLICK करे।
- अब आप यहा से National Careers Service Job Vancancies की जानकारी पायेंगे।
National Career Service PIB
National Career Service PIB 2015 पढ़ने के लिए CLICK करे।
National Career Service PIB 2016 पढ़ने के लिए CLICK करे।
National Career Service PIB 2016 पढ़ने के लिए CLICK करे।
National Career Service Contact Number
इस योजना संबंधी ओर जानकारी या कोई प्रश्न हो तो यहा पर आपको National Career Service Contact Number दिया गया है।
1800–425–1514Timing: Tue-Sun 08:00 AM to 08:00 PM
समय: मंगलवार से रविवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक।
1800–425–1514Timing: Tue-Sun 08:00 AM to 08:00 PM
समय: मंगलवार से रविवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक।
यहा पर आपको National Career Service के बारे मे जरूरी जानकारी दी गई है। अगर आपको इससे जुड़ी ओर जानकारी चाहिए तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।इसके अलावा आपको जानकारी चाहिए तो आप यहा से CLICK करके प्राप्त कर सकते है।
Comments
Post a Comment