Mukhyamantri Vridhjan Pension

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का शुभारम्भ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा 1 अप्रैल 2019  को राज्य के बुज़ुर्गो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है | इस योजना के अंतर्गत बिहार के  60 वर्ष  से अधिक आयु(Older aged above 60 years ) के वृद्धजनों  को राज्य सरकार(State Government ) द्वारा पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई (Financial assistance will be provided as pension )  जाएगी | 
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar समाज कल्याण विभाग (social welfare department ) के अंतर्गत आती है। जो राज्य में सभी बूढ़े पुरुषो और महिलाओ को बुढ़ापे में अच्छे से जीवन व्यतीत करने के लिए पेंशन प्रदान करती है

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Details

  • यह योजना 1 अप्रैल 2019 को लागू की गई है।
  • इस योजना के तहत वृद्धजनों को प्रति माह पेंशन का लाभ प्राप्त होगा।
  • इस योजना के तहत 60 से 79 वर्ष की आयु के वृद्धजनों को 400 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी।
  • 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को 500 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी।
  • आप इसके तहत online और offline दोनों तरह से आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना का संचालन सामाजिक सुरक्षा निर्देशालय ध्वारा किया जाएगा।

Check Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Application Status

  • सबसे पहेले आप अधिकृत Website पर जाए। Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
  • अब आपको Beneficiry Status मे Search Beneficiry Status बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपको आवेदन की जांच के लिए किसी एक विकल्प का चयन करना है और सामने के खाने मे नंबर लिखना है, और Search बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपके सामने आवेदन की स्थिति का वर्णन होगा।

आपको इस लेख मे Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar के बारे मे सभी जरूरी जानकारी से अवगत कराने का प्रयास किया है। अगर आपको इस योजना से जुड़ी ओर जानकारी चाहिए या आपको इससे जुड़ा कोई सवाल है या फिर हमसे कोई जानकारी छूट गई हो तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।
इसके अलावा आपको जानकारी चाहिए तो आप यहा से CLICK करके प्राप्त कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

Cyber Security Policy India

Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana