National Apprenticeship Promotion Scheme
National Apprenticeship Promotion Scheme को 19 अगष्त 2016 को शुरू किया गया था। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना का आरंभ कानपुर, उत्तर प्रदेश की यात्रा के दोरान किया था। National Apprenticeship Training Scheme Login का मुख्य उद्देश्य रोजगार के अवसर पेदा करना है, ओर युवा वर्ग को प्रशिक्षित करके उन्हे रोजगार प्रदान करना है। Apprenticeship Gov In ध्वारा इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के लिए लगभग 10,000 करोड़ का बजट तय किया गया है। इस योजना का लक्ष्य लगभग 50 लाख युवा वर्ग को प्रशिक्षा देकर उन्हे रोजगार देना है।
National Apprenticeship Training Scheme Website
Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
Apply for Apprenticeship
- अब आपको Apprentics मे Candidate Registration बटन पर CLICK करना है।
- सीधे Candidate Registration page पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
- अब आपके सामने Registration form होगा उसे आपको ध्यान से भरना है। जैसे Personal Details, Contact Details, Qualification Details, Technical Qualification और Trade Preference की जानकारी लिखनी है।
- इसमे आपको कुछ दस्तावेज़ Upload करने है।
- आखिर मे आपको Submit बटन पर CLICK करना है।
NAPS Sheme PDF
इस योजना के बारे मे ओर अधिक जानकारी के लिए NAPS Scheme PDF को पढे।
प्रिय दोस्तो यहा पर आपको National Aapprenticeship Promotion Scheme की जानकारी दी गई है। यदि आपके आस-पास को बेरोजगार हो या उसे नोकरी की तलास हो तो उसे इसके बारे मे जरूर बताए। साथ ही हमे इस योजना की जानकारी सभी को देनी चाहिए, जिससे हर जरूरतमंद इसका लाभ उठा सके। इसके अलावा आपको जानकारी चाहिए तो आप यहा से CLICK करके प्राप्त कर सकते है।
Comments
Post a Comment