Inspire Programme

Inspire Programme योजना के तहत पचार हजार से ज्यादा बच्चों को इंटर्नशिप ट्रेनिंग दी जाएगी। इंटर्नशिप के लिए जगह-जगह सौ से ज्यादा कैंपों का आयोजन किया जाएगा। कैंप में उन बच्चों का चयन किया जाएगा, जिन्हें साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दिलचस्पी है। कैंप में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं की उम्र दस से पंद्रह साल हो सकती है।

Inspire Programme Website

Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।

How to Apply for Inspire Programme

  • सबसे पहेले आपको Inspire Programme की Website पर जाना है। Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
  • अब आपको New Users? Register here बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपके सामने Register Form आएगा जिसे सही जानकारी के साथ भरना है। जैसे, नाम, Mobile नंबर, Email id, जन्म तारीख, Password आदि।
    आखिर मे Submit बटन पर CLICK करे।
  • अब आपके Email पर एक Mail आएगा, जिसमे Activation Link होगी। उस पर आपको CLICK करना है।
  • अब एक Login page खुलेगा जिसमे आपको Login ID और Password लिखकर Sign in बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपका Profile Page खुलेगा जिसमे आप अपनी पात्रता के आधार पर आवेदन कर सकते है।
  • इस तरह आपका Inspire Programme मे Registration हो जाएगा।

Inspire Fellowship 

इस योजना के तहत Inspire Fellowship की विस्तार से जानकारी के लिए यहा पर एक PDF File दी गई है।
यहा पर आपको Inspire Programme के बारे मे जरूरी जानकारी देने का प्रयत्न किया है। आपको यहा Inspire Award के बारे मे ओर जानकारी चाहिए तो आप हमे COMMENT के जरिये संपर्क कर सकते है।यदि आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें Click |

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

Mukhyamantri Vridhjan Pension

Digital India Programme