How the Credit Linked Subsidy Scheme
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में आवास योजना (PMAY) से जुड़ी Credit Linked Subsidy Scheme शुरू की थी. इसका मकसद लोगों के अपने घर का सपना साकार करना था. पहले इस योजना का नाम सबके लिए घर (हाउसिंग फॉर ऑल) था.
सरकार ने साल 2022 तक देश के 26 राज्यों के 2,508 शहरों को इस योजना के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है. सरकार की योजना यह है कि CLSS Scheme अवधि तक 20 लाख घर बनाये जायें और शहरी गरीबों को मकान उपलब्ध कराकर झुग्गियों की संख्या घटाई जाए.
CLSS Scheme Detail
- CLSS Scheme को PM Awas Yojana के तहत लागू किया गया है।
- इस योजना का लाभ पहली बार घर खरीदने वाले लाभार्थी को प्राप्त होगा।
- यह योजना आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS), निम्न-आय समूह (LIG) और मध्य आय समूह (MIG) के लिए है।
- होम लोन पर 2.5 लाख रुपये की Credit Subsidy प्रदान की जाएगी।
- लाभार्थी को CLSS ब्याज अनुदान के तहत सीधे 2.5 लाख रुपये नहीं दिए जाते हैं, बल्कि इसे उनके Home Loan राशि में समायोजित किया जाएगा।
- घर की खरीद / निर्माण / विस्तार / सुधार पर Subsidy प्रदान की जाती है।
- CLSS Scheme एक ब्याज Subsidy योजना के रूप में काम करती है।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section – EWS) को ब्याज पर 6.5 % अनुदान।
- निम्न आय वर्ग (Low Income Group – LIG) को ब्याज पर 6.5 % अनुदान।
- मध्यम आय वर्ग (Middle-income group – MIG) को ब्याज पर 4 % और 3 % अनुदान।
मध्यम आय वर्ग 1 (Middle-income group – MIG 1) (आय – 12 लाख तक)
- MIG 1 के अंतर्गत जिन परिवारों की वार्षिक आय 600001 से 1200000 है उनका समावेश किया गया है।
- इस योजना के तहत घर का तल क्षेत्र 160 वर्ग मीटर तक होना चाहिए।
- 2.35 लाख रुपये की अधिकतम Subsidy पात्र है। (लगभग)
- ऋण की अधिकतम अवधि जिस पर Subsidy की गणना की जाएगी 20 वर्ष है।
- इसके तहत लाभार्थी को 9 लाख की ऋण राशि पर इसका लाभ प्राप्त होगा।
- इस वर्ग के लाभार्थी को अग्रिम Subsidy 4 % प्राप्त होगी।
मध्यम आय वर्ग 2 (Middle-income group – MIG 2) (आय – 18 लाख तक)
- MIG 2 के अंतर्गत जिन परिवारों की वार्षिक आय 1200001 से 1800000 है उनका समावेश किया गया है।
- इस योजना के तहत घर का तल क्षेत्र 200 वर्ग मीटर तक होना चाहिए।
- 2.30 लाख रुपये की अधिकतम Subsidy पात्र है। (लगभग)
- ऋण की अधिकतम अवधि जिस पर Subsidy की गणना की जाएगी 20 वर्ष है।
- इसके तहत लाभार्थी को 12 लाख की ऋण राशि पर इसका लाभ प्राप्त होगा।
- इस वर्ग के लाभार्थी को अग्रिम Subsidy 3 % प्राप्त होगी।
यहा पर आपको Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत लागू की गई Credit Linked Subsidy Scheme – CLSS के बारे मे जरूरी जानकारी देने का प्रयत्न किया है। अगर आपको CLSS से संबंधी कोई सवाल हो या हमसे कोई जानकारी छूट गई हो तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क करे। इसके अलावा आपको जानकारी चाहिए तो आप यहा से CLICK करके प्राप्त कर सकते है।
Comments
Post a Comment