Common Service Centers Scheme

यहा पर हम इस लेख मे Digital Seva – CSC Registration के बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे।Common Service Center Scheme भारत सरकार ध्वारा Common Service Center Scheme को साकार करने का एक सफल प्रयास है। CSC का कार्यान्वयन Ministry of Electronics & IT ध्वारा किया जाता है।
CSC देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को B2C सेवाओं की मेजबानी के अलावा, आवश्यक जनोपयोगी सेवाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं, स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय, शिक्षा और कृषि सेवाओं के वितरण के लिए पहुंच बिंदु हैं।

Requirements to become a VLE (VLE बनने के लिए आवश्यकताएँ)

  • वैध VID और PAN Card
  • 18 वर्ष से अधिक आयु का गाँव का एक युवा
  • 10वी की परीक्षा पास होना चाहिए।
  • स्थानीय बोली पढ़ने व लिखने मे समर्थ होना चाहिए।
  • अंग्रेजी भाषा का बुनियादी स्तर का ज्ञान।
  • कम्प्युटर का बुनियादी ज्ञान

Functions of CSCs (सीएससी के कार्य)

वर्तमान में, CSC निम्नलिखित के रूप में कार्य कर रहे हैं:
  • सेवा वितरण केंद्र – सरकार से नागरिक (G2C), व्यवसाय से उपभोक्ता (B2C), उपयोगिता सेवाएँ आदि।
  • आधार, और आधार मुद्रण केंद्रों के लिए स्थायी नामांकन केंद्र (PEC)
  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंकिंग सेवाओं और बैंकिंग सेवाओं के लिए वित्तीय समावेशन के तहत व्यवसाय संवाददाता एजेंट (BCAs)
  • बीमा सेवा केंद्र
  • शैक्षिक और कौशल विकास केंद्र
  • चुनावी पंजीकरण केंद्र
  • नागरिकों के बीच डिजिटल सशक्तिकरण के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए सूचना केंद्र
  • वाई-फाई वितरण केंद्र (वाई-फाई ई-चौपाल)।

यहा पर आपको इस लेख मे Digital Seva – CSC Registration के बारे मे सभी जरूरी जानकारी देने का प्रयत्न किया है। अगर आपको इससे संबंधी कोई सवाल है या आपको लगता है की हमसे कोई जानकारी छूट गई है तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आपको जानकारी चाहिए तो आप यहा से CLICK करके प्राप्त कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana

Cyber Security Policy India