Pradhan Mantri Air Conditioner Scheme
Super-Efficient Air Conditioning programme में जब LED बल्ब की बाजार कीमत 250-300 रुपये के बीच थी, भारत सरकार के सौजन्य से आम लोगों को यह 100 रुपये में मिलने लगा था | अब तक आप उस बात को भूले नहीं होंगे | भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए मोदी सरकार जनता को नई सौगात देने की तैयारी में हैं | सत्ता में जोरदार वापसी के साथ ही मोदी सरकार अब आम आदमी को सस्ते में एयर कंडीशनर (AC) उपलब्ध कराने की PM-Modi AC Scheme बना रही है | Super-Efficient Air Conditioning programme Details UJALA Scheme की तरह ही इस योजना का कार्यान्वयन होगा। यह योजना पूरी तरह से EESL ध्वारा अमलिकरण मे लाई जाएगी। इस योजना के तहत 30,000 Energy Efficient AC’s का निर्माण BSES Rajdhani ध्वारा आवासीय और वाणिज्यिक दोनों क्षेत्रो के लिए किया जाएगा, जिसमे पहले आओ और पहले पाओ (First come First serve) के आधार पर वितरण होगा। PM-Modi AC Scheme के तहत मिलने वाले AC से मासिक बिजली बिल पर 40% तक की बचत होगी। इसके तहत आप बाजार से कम से कम 20 से 30 % कम कीमत पर 5 Star Rating AC प्राप्त कर सकते है।