BHIM Aadhaar

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने १४ अप्रैल २०१७ को Bhim Aadhar App को लॉच किया था | Bhim Aadhar में Biometric-Based Payment करेगा | 
अगर आपको खरीदारी के लिए कार्ड, कैश ले जाना झंझट का काम लगता है तो Bhim Aadhar Pay मोड आप ही के लिए है | भीम आधार की मदद से ​केवल आधार नंबर के जरिए ग्राहक पेमेंट कर सकता है| भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि बैंक इस पेमेंट मोड के लिए BHIM-Aadhaar-SBI मोबाइल ऐप की पेशकश करता है |

What Is Bhim Aadhar Pay App?

Bhim Aadhaar App हमारे बंधारण के भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर आधार पे App लांच किया गया था |
एक सर्वे के अनुसार जिस प्रकार नरेन्द्र मोदी जी ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए Bhim App को लांच किया था इसी प्रकार Aadhar Pay App को लांच किया था| प्रधानमंत्री ने इस ऍप क्र बारे में नागपुर में घोषणा की हे |
इस Aadhar Pay App के जरिये डिजिटल पेमेन्ट और भी आसान हो जायेगा| जो लोग अनपढ़ हे और पढ़ और लिख नहीं सकते वो लोग भी Aadhar Pay App का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हे|
Bhim Aadhar App को आँध्रप्रदेश में लांच किया गया हे और दिल्ली में भी इसको लॉच किया जायेगा| Bhim Aadhar App को  IDFC Bank ने बनाया हे, जिसमे दूसरी संस्था जैसे की UIDAI, TCS, NPCI की भी मदद ली गयी थी|
Bhim Aadhar App के जरिये क्रेडिट एव डेबिट कार्ड का उपयोग एव ट्रांसेक्शन भी कम होगा|निति आयोग का कहना हे की Bhim Aadhar App प्लॅटफॉर्क के माध्यम से कोई भी नागरिक, स्मार्टफोन, इंटरनेट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के बिना भी डिजिटल ट्रांसेक्शन कर सकते हे|
यहा पर आपको इस लेख मे Bhim Aadhar के बारे मे सभी जरूरी जानकारी देने का प्रयत्न किया गया है। अगर आपको इसके तहत की ओर जानकारी चाहिए या हमसे कोई जानकारी छूट गई हो तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आपको जानकारी चाहिए तो आप यहा से CLICK करके प्राप्त कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

Cyber Security Policy India

Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana